साप्ताहिक समीक्षा : तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के आगामी सप्ताह में सीमित दायरे में कारोबार करने की संभावना है। वैश्विक रुख के साथ टीसीएस, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार की चाल तय होगी। बाजार के जानकारों ने इस संबध में जानकारी दी है। अगले सप्ताह मंगलवार को दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे।
कंपनियों के तिमाही नतीजे होंगे जारी
एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुस्तफा नदीम ने कहा, ‘‘हम कंपनियों के तिमाही नतीजों के दौर की तरफ बढ़ रहे हैं। अगले सप्ताह आने वाले टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस के तिमाही नतीजों से काफी संकेत मिलेंगे। कुछ विशेष क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।’’
अमरीका-चीन के व्यापार पर भी निर्भर करेगा व्यापार
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार मोर्चे पर अमरीका-चीन के बीच चल रही बातचीत पर भी बाजार की नजर रहेगी।’’ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तिमाही नतीजे बृहस्पतिवार और इंफोसिस के परिणाम शुक्रवार को आएंगे।
औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों रहेगी नजर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं और तिमाही नतीजों पर उनकी नजर रहेगी। संभावना है कि शेयर बाजार सतर्क रुख अपनाएगा और सीमित दायरे में रहेगा। शेयर बाजार के अगले शुक्रवार को आने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर नजर रखने की संभावना है।वैश्विक मोर्चे पर, निवेशक फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बुधवार को जारी होने वाले ब्योरे पर भी नजर रखेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments