'संजीवनी 2' में इस मशहूर एक्ट्रेस की हुई एंट्री, रश्मि सिंह को करेंगी रिप्लेस

टीवी शो 'संजीवनी 2' ( sanjeevni 2 ) दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरियल में डॉक्टर्स की जोड़ियां धमाल मचाती नजर आ रही हैं। एक के बाद एक शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब शो से एक एक्ट्रेस अलविदा कहने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'संजीवनी' के मेकर्स ने अचानक ही रश्मि सिंह ( rashmi singh ) को शो से बाहर कर दिया है। अब उनकी जगह सीरियल में डॉ आशा का किरदार एक्ट्रेस चंदानी भगवानवानी निभाने वाली हैं।

चंदानी भगवानवानी ( chandni bhagwanani ) इस शो से पहले सीरियल 'रुप मर्द का नया स्वरूप' में नजर आई थीं। एक्ट्रेस चंदानी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, मैं संजीवनी 2 का हिस्सा बनने जा रही हूं। मेरे लिए किसी को इस तरह से रिप्लेस करना काफी मुश्किल है क्योंकि, कोई पहले से ही उस रोल में नजर आ रहा है। फिर भी मैं यह रोल करने के लिए तैयार हो गई क्योंकि, मुझे चैंलेज एक्सेप्ट करने में मजा आता है। यही वजह है कि, मैं इस रोल को अपनी तरह से निभाने वाली हूं।'

लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करने पर चंदानी भगवानवानी ने बताया कि, 'मैं पूरे एक साल बाद कैमरे के आगे काम करने जा रही हूं। ऐसे में मुझको थोड़ा डर तो लग ही रहा है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments