Breaking News

तो हरियाणा की जनता एक बार फिर सत्ता की चाबी सौंपेगी बीजेपी के हाथ में?

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र की तरह हरियाणा में भी सभी 90 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक महाराष्‍ट्र में जहां बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनना तय है वहीं हरियाणा में कांग्रेस कमबैक करते हुए बीजेपी को कांटे की टक्‍कर दे रही है। हरियाणा के इन रुझानों के बाद से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्‍या हरियाणा की जनता इस बार बीजेपी को सत्‍ता की चाबी सौंपने जा रही है या कांग्रेस नेतृत्‍व में गठबंधन सरकार बनेगी।

फिलहाल हरियाणा में मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 41 सीटों पर तो कांग्रेस को 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जेजेपी को 7 और अन्‍य को 6 सीटों पर बढ़त मिली है। ऐसे में साफ हो गया है कि हरियाणा में गेम बदल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर यह सिद्ध हो जाएगा कि हरियाणा में जाट समुदाय के लोग जिसे चाहेंगे सरकार भी उसी की बनेगी।

बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। हरियाणा में इस बार मुख्य तौर पर भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी चुनावी मैदान में हैं। शिरोमणी अकाली दल भी हरियाणा में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ रहा है। 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने यहां पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था। 2014 में 90 में से 47 सीटें जीतने के बाद भाजपा ने गैर जाट मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाया था।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा में सत्ता वापसी की कोशिश में लगी है और उसने इस बार 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

2019 में बीजेपी ने पीएम मोदी और सीएम खट्टर के नाम पर हरियाणा में चुनाव लड़ा है। इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ।

बता दें कि इस बार हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तुलना में शाम मतदान का प्रतिशत कम रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 71.86 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ था।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments