Breaking News

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पूर्वी कमान के 2 दिवसीय अभ्यास की समीक्षा की

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश के सेला में पूर्वी कमान के सैनिकों के दो दिवसीय सामूहिक प्रशिक्षण की बुधवार को समीक्षा की। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगभग 90 किलोमीटर दूर 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित किया गया। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सेना के विभिन्न समूह पूर्वी सेक्टर में और रेगिस्तान सेक्टर में नियमित अभ्यास आयोजित कर रहे हैं।

Haryana-maharashtra Result 2019 LIVE: मतगणना स्थल पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्देश्य अत्यधिक ऊंचाई वाले वातावरण में सभी हथियारों और सैनिकों की गतिविधियों को सत्यापित करना है। पूर्वी कमान के सामूहिक प्रशिक्षण में जलवायु अनुकूलन की नई तकनीक विकसित की गई और उसकी पुष्टि की गई है, जो चिकित्सा निदेशालय द्वारा की गई सिफारिश पर आधारित है।

दुनिया में हमेशा याद रहेगा यह मून मिशन, लीक हो गई थी चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों की बातचीत

समीक्षा के दौरान जनरल रावत ने कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की तथा सुरक्षा हालात व सामरिक तैयारियों की समीक्षा की।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments