Breaking News

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में कीर्ति कुल्हारी निभाएंगी ऐसा किरदार, कहा- मेरे किरदार को देख हैरान रह जाएंगे दर्शक

वेबसीरीज और फिल्म 'मिशन मंगल' ( mission mangal ) से चर्चाएं बटोर रही कीर्ति कुल्हारी ( kirti kulhari ) जल्द ही फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ( the girl on the train ) में अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा ( parineeti chopra ) लीड रोल अदा कर रही हैं।

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में कीर्ति कुल्हारी निभाएंगी ऐसा किरदार, कहा- मेरे किरदार को देख हैरान रह जाएंगे दर्शक

रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2016 में आई ब्रिटिश फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का हिंदी रीमेक है। मूवी में कीर्ति, आलिया कौर नाम की पुलिस अफसर का किरदार अदा कर रही हैं। हाल में कीर्ति ने मीडिया संग बातचीत के दौरान बताया कि नेटफ्लिक्स इंडिया ऑरिजनल के शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम करने के बाद रिभु दासगुप्ता ने उन्हें इस फिल्म का ऑफर दिया।

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में कीर्ति कुल्हारी निभाएंगी ऐसा किरदार, कहा- मेरे किरदार को देख हैरान रह जाएंगे दर्शक

'बार्ड ऑफ ब्लड' में मेरे का को पसंद किया गया

किरदार के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'यह अभी तक निभाया गया मेरा सबसे रोमांचक किरदार है। मैं इस किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं हमेशा से ऐसा ही काम करना चाहती थी। 'बार्ड ऑफ ब्लड' करने के बाद रिभु मे मुझे फोन किया और कहा कि उनके पास मेरे लिए कुछ बहुत ही दिलचस्प काम है। हमने बात की और मैनें इस किरदार के लिए हां बोल दी। मुझे इस फिल्म में देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। रिभु के साथ दोबारा काम करना काफी मजेदार है।'

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में कीर्ति कुल्हारी निभाएंगी ऐसा किरदार, कहा- मेरे किरदार को देख हैरान रह जाएंगे दर्शक

मुझे कीर्ति पर पूरा भरोसा था- रिभु

निर्देशक रिभु दासगुप्ता ने कीर्ति के किरदार के बारे में बात की और बताया, ''बार्ड ऑफ ब्लड' के बाद मैं दूसरी बार कीर्ति के साथ काम कर रहा हूं। फिल्म की पूरी शूटिंग लंदन में पूरी हुई है। मुझे लगता है कि इस फिल्म में कीर्ति के किरदार को देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। हम एक दूसरे पर बहुत भरोसा करते हैं जिससे हमारा काम करना आसान हो जाता है।' रिलायंस इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में परिणीति के अलावा एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल तक दर्शकों के सामने होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments