Breaking News

पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की कटौती, डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता

नई दिल्ली। बुधवार की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर से कटौती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में स्लोडाउन होने के कारण मांग में कमी है। ऐसे में क्रूड ऑयल की कीमतें गिरी हुई हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी कटौती देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज इस कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हो गए हैं...

यह भी पढ़ेंः- अब मूडीज ने दिया मोदी सरकार को झटका, अनुमानिक विकास दर घटाकर की 6 फीसदी से की नीचे

पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.42 और 79.03 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में 11 और चेन्नई में पेट्रोल 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.07 और 76,25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- विस्तारा फेस्टिव सेलः मात्र 1199 रुपए में मिल रहा है हवार्इ सफर करने का मौका

डीजल 15 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 15 पैैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 66.60 और 68.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम 16 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 69.81 और 70.35 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments