महाबलीपुरम में मोदी-जिनपिंग की बातचीत जारी, आतंकवाद, सीमा विवाद पर चर्चा संभव
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वार्ता शुरू हो गई है। महाबलीपुरम के फिशेरमेन कोव रिज़ॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो रही है। बताया जा रहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि बिना प्रतिनिधिमंडल के अकेले में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हो रही है।
दोनों नेताओं ने शुक्रवार को रात्रि भोज पर संकेत दे दिए थे कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस परिवेश में जिनपिंग ने मोदी के साथ मिलकर लोहा लेने को प्रतिबद्दत जताई है। इसके अलावा आर्थिक, सीमा विवाद, सांस्कृतिक मूल्यों का आदान प्रदान आदि शामिल होगा।
ये भी पढ़ें: इसरो ने किया ये बड़ा खुलासा, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से मिली यह अहम जानकारी
Tamil Nadu: Meeting underway between PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam. pic.twitter.com/CmND1oOY5F
— ANI (@ANI) October 12, 2019
द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों पर जोर
इससे पहले विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम में हुई बातचीत की जानकारी दी। विदेश सचिव ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि शी और पीएम मोदी के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों को विस्तार देने पर जोर रहा। इसके साथ दोनों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ की चुनौतियों से मिलकर निपटने का संकल्प भी लिया।
ये भी पढ़ें: मोदी-शी की शिखर वार्ता से पहले, पुलिस हिरासत में 11 तिब्बती
Foreign Secretary Vijay Gokhale: There was some discussion on trade related and economic issues. And how to enhance the trade volume and the trade value. It also included the issue of the trade deficit that exists and the unbalanced trade that exists. https://t.co/PdAvznAYbP pic.twitter.com/Zt2EPwf3KK
— ANI (@ANI) October 11, 2019
ढाई घंटों तक दोनों नेताओं की बातचीत
विजय गोखले ने ने जानकारी देते हुए बताया कि डिनर के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत होती रही। इस दौरान पीएम मोदी और शी ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय दूरदृष्टि एवं शासन से जुड़ी प्राथमिकताओं पर अपने विचार रखे। गोखले ने बताया कि शी जिनपिंग ने उनके स्वागत में किए गए शानदार इंतजामों की खुली तारीफ की।
ये भी पढ़ें: जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, 5 करोड़ रुपए कैश जब्त
शी जिनपिंग दो दिन के दौरे पर भारत आए हुए हैं। आज उनका दूसरा और आखिरी दिन है। जिनपिंग भारत के बाद नेपाल के लिए उड़ान भरेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments