Breaking News

आतंकी अलर्ट के बीच पंजाब में बड़े एक्शन की तैयारी, 4000 जवानों ने किया सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली। पाक सीमा से सटा भारत का पंजाब राज्य लगातार आतंकियों के निशाने पर बना हुआ है। यही वजह है कि आतंकी हमले के इनपुट के चलते गुरदासपुर, बटाला और पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

तीनों शहरों में अचानक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों ने चौकसी बरतते हुए शुक्रवार को तीन दिवसीय विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

यह ऑपरेशन 13 अक्टूबर तक चलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस ऑपरेशन में ऐसे सैनिकों को भी शामिल किया गया है, जो सेवा से अलग हो चुके हैं।

चंद्रयान-2: धरती पर समृद्धि का द्वार खोल सकता है इसरो का यह मिशन, रच जाएगा इतिहास

c3.png

चंद्रयान-2: चांद पर हीलियम-3 को तलाशने गया था लैंडर विक्रम, पूरी दुनिया की ऊर्जा जरूरत हो सकती है पूरी

ये है सर्च ऑपरेशन —

  • पठानकोट में 45 एसपी रैंक के अफसर
  • गुरदासपुर में 33
  • बटाला के 22 एसपी तैनात
  • बटाला में 50 डीएसपी
  • गुरदासपुर में 92 डीएसपी
  • पठानकोट में 130 डीएसपी
  • बटाला में 108 इंस्पेक्टर
  • गुरदासपुर व पठानकोट में 125 इंस्पेक्टर
  • तीनों जगहों पर कुल 197 सब इंस्पेक्टर तैनात
  • गुरदासपुर में 360 अफसर
  • पठानकोट में 379 अफसर
  • बटाला में 267 अफसर तैनात

ISRO को चांद पर महत्वपूर्ण तत्व होने की मिली जानकारी, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने साझा किया डाटा

c.png

चंद्रयान-2: चांद पर निकला दिन, सूरज की रोशनी लैंडर विक्रम में डालेगी नई जान!

पठानकोर्ट में एक हफ्ते से रेड अलर्ट—

इसके साथ ही पठानकोर्ट में अस्पतालों को खाली कराया गया है। इमरजेंसी के लिए 100 बसें रिजर्व रखीं गई हैं। इस बीच पुलिस महानिरक्षक बॉर्डर रेंज एसपीएस परमार और एडीजीपी एसओजी रमेश चंद्रा ने भी पठानकोट का दौरा किया।

रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य

c1.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments