Breaking News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना BJP से कम सीटों पर भी एक साथ चुनाव लड़ने को तैयार

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर सहम‍ति बन गई है। अब केवल औपचारिक घोषणा भर बाकी है।

शिवसेना को मिलेंगी भाजपा से 50 सीटें कम

जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 160 तो शिवसेना 110 सीट पर चुनाव लड़ सकती है। विधानसभा की शेष 18 सीटों पर गठबंधन के अन्य साथियों को मौका दिया जा सकता है। इसके लिए बीते बुधवार को बैठक का पहला दौर चला, जिसमें महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) समेत महाराष्ट्र के कई मंत्री शामिल हुए।

जब राम जेठमलानी ने कहा था, हजारों लोगों के लिए फ्री में काम करता हूं, केजरीवाल को गरीब

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही इस मामले पर बैठक कर सकते हैं।

फिलहाल शिवसेना नेता संजय राउत ने 160-110 के फॉर्मूले पर सहमति की की बात इनकार कर दिया था। उन्होंने मीडियाकर्मियों से पूछा कि ये जानकारी आपको किसने दी है। अमित शाह या मुख्यमंत्री? संजय राउत कहते हैं कि जब लोकसभा चुनाव के लिए दोनों दल साथ आए तब बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने 50-50 के फॉर्मूले को तय किया था।

राम जेठमलानी: एक ऐसा वकील जो इंदिरा गांधी के हत्यारों का केस लड़ने की दिखाई थी हिम्‍मत

शेयरिंग को लेकर रस्‍साकशी जारी

दूसरी तरफ बताया यह भी जा रहा है कि तसीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों में रस्साकशी अभी भी जारी है। बता दें कि हाल के समय में बीजेपी की केंद्र और राज्य की सरकार पर शिवसेना ने लगातार हमला किया है।

आर्थिक सुस्ती और किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार का विरोध कर सेना सीट शेयरिंग के मामले में दबाव बनाने की रणनीति के साथ काम कर रही है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अश्विनी चौबे बोले- गोमूत्र से हो सकता है कैंसर का इलाज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments