कंगना ने वृक्षारोपण के लिए दान किए 42 लाख, शुरू की नई पहल
बॅालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( kangana ranaut ) इन दिनों देश के हित में एक सहभागी की तौर पर उभरती दिखाई दे रही हैं। हाल में 15 अगस्त के मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण करने का वादा किया था और वह अब वह इस काम में जुट गई हैं।
कावेरी नदी को पुनर्जीवित करना चाहती है एक्ट्रेस
हाल में कंगना ने हजारों की तादात में वृक्षारोपण करवाने की पहल की है। इसके पीछे का मुख्य कारण है कावेरी नदी को पुनर्जीवित करना। इस संदर्भ में कंगना हर तरफ जागरुकता फैला रही हैं। साथ ही उन्होंने 42 लाख का दान कर इस पहल को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
हर साल 1 लाख पौधे लगवाएंगी कंगना
हाल में एक प्रेस कॅान्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कंगना ने कावेरी नदी को बचाने हेतु हर साल डोनेशन करने का वादा किया है। उनका मानना है कि यह प्रोजेक्ट लगभग 12 साल पुराना है तो इस विषय में किसी को तो आगे आना ही होगा। कंगना ने कहा की वह हर साल 1 लाख पौधे लगवाएंगी जो कि कावेरी नदी की घाटी में लगाए जाएंगे। इस पहल को बढ़ाना इसलिए जरूरी है ताकि देश की बाकी नदियों को बचाया जा सके।
हर साल लोगों को करना चाहिए डोनेशन
जब कंगना से इस प्रोजेक्ट को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, 'जब मैंने अमेजन में लगी आग और आरे के पेडो़ं को काटने की बात सुनी तो मैं काफी घबरा गई। लेकिन मैं नहीं चाहती की बाकी लोगों को भी ऐसा ही झटका लगे। हम सभी को इस समस्या के लिए पहले से सावधान होने की जरूरत है और डोनेट करने की आवश्यकता है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम गरीब लोगों से तो यह मांग नहीं कर सकते लेकिन जो लोग इस लायक हैं कि पेड़- पौधों के लिए डोनेशन दे सके, वह कम से कम दो पेड़ तो लगवा ही सकते हैं। यह हमारे प्रकृति के लिए बड़ा बदलाव होगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments