Breaking News

विशेष अदालत में चिदंबरम की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी CBI, SC में जमानत अर्जी पर भी सुनवाई आज

 

नई दिल्ली। आईएनएक्‍स मीडिया केस ( INX Media Case ) में सीबीआई कस्टडी मे चल रहे पूर्व वित्तमंत्री व कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की सीबीआई रिमांड की मियाद सोमवार को खत्म हो रही है। सीबीआई आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक सीबीआई रिमांड बढवाने की मांग करेगी।

दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट आज ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका बढाए जाने समेत अन्य मुद्दो पर सुनवाई करेगा।

बता दें कि पिछले 4 दिनों से सीबीआई कस्टडी मे चल रहे पी चिदंबरम के लिए आज का दिन खासा महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए कि एक तरफ निचली अदालत मे उनकी रिमांड बढाए जाने की मांग होगी वहीं भविष्य में ईडी उन्हें आईएनएक्स मीडिया केस मे गिरफ्तार कर सकती है। इस पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकती है।

बागी कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खुद को घोषित किया हरियाणा का भावी CM, सोनिया

जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं चिदंबरम

रिमांड बढ़ाने के पीछे सीबीआई आज कोर्ट मे तर्क देगी कि जांच अहम मोड पर है लेकिन चिदंबरम अभी भी पूरी तरह से सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। लिहाजा रिमांड बढाई जाए।

वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में इस बात की भी सुनवाई हो सकती है कि चिदबंरम की कस्टडी गलत दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके वकीलों को सुना नहीं था। शुक्रवार की तारीख लगा दी थीं ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस पूरे मामले का रूख पलट सकता हैं।

अरुण जेटली को 3 महीने पहले हो गया था मौत का अहसास!

बढ़ सकती है चिदंबरम की परेशानी

सीबीआई और ईडी दोनों ने ही अपनी तरफ से जवाब देने की पूरी तैयारी की हुई है। चिदबंरम की परेशानी इसलिए भी बढ सकती है कि सीबीआई चार दिन की पूछताछ में क्या अहम बाते निकली इसकी जानकारी भी कोर्ट को देगी।

सीबीआई हिरासत में मौजूद पी चिदबंरम की मुश्किलें लगातार बढती जा रही है। उसके पीछे कारण जांच एजेंसी के पास मौजूद दस्तावेज हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments