जीजा राज कुंद्रा को ऐसा बोल गईं शमिता शेट्टी, शिल्पा ने सपने में भी सोचा नहीं होगा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilp Shetty ) की बहन शमिता शेट्टी ( Shmita Shetty ) जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो ( Punjabi Music Video) में देखने को मिलेगी। इस वीडियो में शमिता ने अपने जीजा राज कुंद्रा ( Shilpa's Husband Raj Kundra ) के साथ काम किया है। हाल ही में अपने जीजा के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए शमिता ने कहा कि मुझे उनके साथ काम करके काफी मजा आया। वह हैरान कर देने वाली खूबियों से लबरेज हैं। बता दें कि एक्ट्रेस शमिता जल्द की एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन राज कुंद्रा ने किया है।

हाल ही में मीडिया से रूबरू होते हुए शमिता ने कहा, 'यह एक मजेदार, पेपी पंजाबी गाना है और यह मुझे वह मौका देता है, जो मैं करना पसंद करती हूं..डांस. हमने दिन के दौरान मुंबई की गर्मी में यह गाना शूट किया। हालांकि, इससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई, क्योंकि मैंने टीम के साथ बहुत ही मस्ती की।'

शमिता ने बताया, 'मुझे जीजू के साथ काम करने में बहुत मजा आया है और वह उन सब उत्साहित लोगों में से एक शख्स हैं, जिन्हें मैं जानती हूं और वह हैरान करने वाली खूबियों से भरे हैं।' शमिता के कॅरियर की बात की जाए तो 19 साल पहले 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया था। हालांकि, शेट्टी को सिनेमा में शोहरत नहीं मिल सकी और उनका एक गाना जरूर बड़ा हिट हुआ था, जो साल 2002 में आई फिल्म मेरे यार की शादी का था। इस गाने का नाम था शरारा-शरारा था। लेकिन इसके बाद शमिता की चर्चा कम होने लगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments