Breaking News

पीवी सिंधु की सफलता का राज है उनकी फिटनेस, पिता पीवी रमना ने किए ये खुलासे

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटमन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया। सिंधु ने पहली बार किसी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। भारत का सिर गर्व से उपर करने के बाद सिंधु ने इसका क्रेडिट अपने कोच और अपने पिता को दिया, लेकिन सिंधु के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी की इस कामयाबी के पीछे उनकी जीतोड़ मेहनत है। आपको बता दें कि पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना खुद एक स्पोर्ट्सपर्सन रहे हैं। वो इंटरनेशनल वॉलीवॉल के पूर्व खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन्होंने बताया है कि सिंधु की इस कामयाबी की सबसे बड़ी वजह, उसकी फिटनेस है।

सिंधु की फिटनेस ने आसान की गोल्ड की राह- पीवी रमना

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया है कि सिंधु ने इस चैंपियनशिप से पहले अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दिया था। यही वजह है कि सिंधु बेसल में हुई इस चैंपियनशिप में पांच दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर पाईं। सिंधु के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी की मॉर्निंग पल्स रेट ( नाड़ी की दर ) 38 प्रति मिनट रहती है। सिंधु के पिता रमाना को रेस्टिंग हार्ट रेट ( RHR ) के जानकार के रूप में पहचाना जाता है। वो बताते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति की आरएचआर रेंज 60 से 100 के बीच में होती है। वहीं 40 से नीचे RHR के असाधारण एथलीट की पहचान होती है।

'हार्ड वर्कआउट से सिंधु रहती हैं तरोताजा'

पीवी रमना का कहना है कि सिंधु के अंदर हार्ड वर्कआउट के जरिए खुद को निखारने की क्षमता है और इसके जरिए ही उन्हें बेसल में सफलता मिल पाई है। इसका उदाहरण क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में देखने को भी मिला। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में एक घंटे 11 मिनट कोर्ट पर बिताए। इसके बाद अगले दिन सेमीफाइनल में तरोताज और नई एनर्जी के साथ उतरीं, ऐसा लगा कि वो उनका पहला मैच था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments