Breaking News

बिहार: रोहतास में 15 साल की मासूम लड़की गोली मारकर हत्‍या, मनचलों पर मर्डर कर शक

 

नई दिल्‍ली। बिहार के रोहतास में एक किशोर लड़की की हत्‍या के बाद से कोहराम मचा है। लड़की की उम्र 15 साल है और उसकी हत्‍या गोली मारकर की गई है। हत्या का शक पास के मनचलों पर है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है।
हत्‍यारोपी मनचले मौके से फरार हो गया। स्‍थानीय पुलिस अभी तक हत्‍यारों तक नहीं पहुंच पाई है।

थाना पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच जारी है। हत्‍यारोपी की तलाश में कई जगह छापे मारे गए हैं।

अरुण जेटली के अंतिम संस्कार में चोरों ने उठाया भीड़ का फायदा, बाबुल सुप्रियो समेत 11 के फोन

घटना के समय मंदिर जा रही थी लड़की

जिस समय लड़की की मनचलों ने गोली मारकर हत्‍या की उस समय लड़की मंदिर जा रही थी। तभी कुछ युवकों ने उसे गोली मार दी।

घटना के बाद से इलाके में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
यह घटना रोहतास के लखनु-सराय इलाके की है। गोली लगने के बाद लड़की को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

INX Case: ED ने चिदंबरम पर लगाया फर्जी कंपनी बनाने का आरोप, SC से कहा- हमारे पास पर्याप्‍त सबूत

कानून व्‍यवस्‍था पर उठे सवाल

लड़की की हत्या के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक 15 साल की नाबालिग के किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी भी कर रही है।

वहीं विरोधी दलों ने आए दिन हत्‍या की घटना को देखते हुए सुशासन के राज में कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया है। स्‍थानीय नेताओं ने हत्‍यारोपियों को तत्‍काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ रुपये का बेनामी होटल जब्त

डायन होने का आरोप लगाकर की हत्या

बता दें कि हाल ही में बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना अंतर्गत तरौन गांव में एक महिला की डायन होने का आरोप लगाकर भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने बताया कि इस सिलसिले में नामजद चार आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments