Breaking News

वेस्टइंडीज पर जीत के साथ कोहली बने सबसे सफल भारतीय कप्तान, धोनी और गांगुली को छोड़ा पीछे

एंटिगुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में 318 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम की ये वेस्टइंडीज के खिलाफ और विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत है। भारत की इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली को एक रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

सबसे कम मैचों में कोहली ने टीम को दिलाई 27वीं जीत

दरअसल, विराट कोहली ने बतौर कप्तान अपने 47वें टेस्ट मैच में 27वीं जीत हासिल कर ली है और इसके साथ ही उन्होंने धोनी और गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 60 टेस्ट मैच खेलने के बाद 27वीं जीत दर्ज की थी तो वहीं सौरव गांगुली ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 21 में टीम को जीत दिलाई। इस सूची में चौथे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने 47 मैच में कप्तानी करते हुए 14 में टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे।

 

virat_kohli.jpeg

विदेशी सरजमीं पर भी हिट हुए कोहली

इसके अलावा विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर भी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। विराट ने विदेश में 26वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए 12वीं जीत हासिल की जबकि सौरव गांगुली ने घर से बाहर 28 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 11 में जीत हासिल की थी। इस सूची में तीसरे पायदान पर काबिज धोनी ने घर से बाहर 30 टेस्ट में कप्तानी की और केवल 6 में जीत हासिल करने में सफल रहे।

 

भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत

खिलाड़ी मैच जीत

विराट कोहली 47 27
एमएस धोनी 60 27
सौरव गांगुली 21 49
मो. अजहरुद्दीन 47 14

विदेश में सबसे सफल भारतीय कप्तान

खिलाड़ी मैच जीत

विराट कोहली 26 12
सौरव गांगुली 28 11
एमएस धोनी 30 06
राहुल द्रविड़ 17 05



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments