भारत-पाक के बीच जंग कराने पर अमादा यह पूर्व क्रिकेटर, परमाणु हमले की रखता है ख्वाहिश
लाहौर। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को प्राप्त विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने ( आर्टिकल 370 ( Artical 370 ) और 35-ए हटाने ) के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में आक्रोश है।
राजनेताओं से लेकर सेना के अधिकारी तक इस मामले में लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। इस फेहरिस्त में तेजी से पूर्व व वर्तमान क्रिकेटर भी शामिल हो रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ( Javed Miandad ) ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत एक डरपोक देश है।
मियांदाद ने भारत को परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा, "अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो आपको हमला करना चाहिए। ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं. जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।"
भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए मियांदाद ने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है। अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।"
इससे पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद, पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर भी भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments