कपिल शर्मा पर भड़की महिला, 'गंदे' चुटकुले को लेकर कॉमेडियन ने कहा-प्यारी बहन, काश बोलने से पहले...
मुुंबई। कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) का नाम वैसे तो उनकी स्वयं की वजह से ही विवादों में आ जाता है। लेकिन इस बार उनके नाम पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक चुटकुले पर विवाद हो गया है। एक यूजर ने उनके नाम से एक गंदा चुटकुला पोस्ट कर दिया। एक महिला को ये नागवार गुजरा और कपिल की क्लास लगा डाली। विवाद बढ़ता देख कपिल को बीच में आना पड़ा।
दरअसल, ट्विटर पर 'आवारा लड़का राज' नाम के यूजर ने एक अश्लील चुटकुला शेयर किया। इस जोक में महिलाओं का अपमान किया गया था। इस चुटकुले को देख एक महिला यूजर ने रिप्लाई किया, 'आवारा गर्दी के लिए ये ट्विटर ही मिला है? आवारागर्दी का शौक चढ़ा है....देखना चाहते हो आवारगी। ये ट्विटर सोशल मीडिया है। इसका परिणाम हवालात होता है। पुलिस को तुम्हारे पास पहुंचने में देर भी नहीं लगेगी। जो कुछ भी लिखो मर्यादा में रह कर लिखो।' हालांकि आवारा लड़का राज नाम का यूजर यहीं नहीं रूका। उसने कपिल शर्मा के नाम पर और भी ऐसे ही अश्लील पोस्ट लगातार शेयर किए।
आवारा गर्दी केलिए ये ट्विटर ही मिला है?
— वेणीमाधव- (@NEj80eQSeQiYAxI) August 18, 2019
आवारागर्दी का शौक चढ़ा है------देखना चाहते हो आवारगी।
ये ट्विटर सोशियल मीडिया है। इसका परिणाम हवालात होता है ।पुलिस को तुम्हारे पास पहुंचने में देर भी नहीं लगेगी।
जो कुछ भी लिखो मर्यादामे रह कर लिखो। https://t.co/B3R6oStWnh
बात यहीं नहीं रूकी। एक दूसरे यूजर ने महिला को बताया कि, 'काश धमकी देने से पहले लास्ट लाइन पढ़ ली होती। वो शब्द कपिल शर्मा के हैं। हो सके तो उसे ब्लॉक कीजिए। और केस कीजिए जो टीवी पर फालतू बकवास करता है और सोनी टीवी का भी बायकाट कीजिए। मैडम, ट्विटर पर सामाजिक कार्यकर्ता मत बनिए। रियल में करिए लड़कियों के लिए कुछ, यहाँ बस आरटी फॉलोवर्स का मोह है।'
विवाद इतना बढ़ता देख कपिल शर्मा खुद इसमें कूद पड़े। उन्होंने ट्विटर पर उनके नाम पर चल रहे विवाद पर रिप्लाई किया। कपिल शर्मा ने लिखा, 'प्यारी बहन, काश आप रीऐक्ट करने से पहले फैक्ट्स चेक कर लेतीं। वो शब्द मेरे नहीं थे। बाक़ी राम जी सब ठीक करेंगे। धन्यवाद।'
Dear sister, काश आप रीऐक्ट करने से पहले facts चेक कर लेतीं। वो शब्द मेरे नहीं थे। बाक़ी राम जी सब ठीक करेंगे 🙏 धन्यवाद https://t.co/mxl8km2o7Y
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 19, 2019
हालांकि आवारा लड़का राज नाम का यूजर यहीं नहीं रूका। उसने कपिल शर्मा के नाम पर और भी ऐसे ही अश्लील पोस्ट लगातार शेयर किए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments