खय्याम साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे मशहूर बॅालीवुड स्टार्स और संगीतकार, अंतिम बिदाई पर सभी की आंखे हुई नम
भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी ( Mohammed Zahur Khayyam Death ) का निधन हो गया है। 19 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली। मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी का सोमवार रात करीब 9:30 बजे मुंबई के सुजॉय अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
इस वक्त पूरा बॅालीवुड शोक में डूबा है। बता दें खय्याम साहब 92 साल के थे और कुछ समय से फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे। खय्याम ने ‘कभी-कभी, हीर-रांझा और ‘उमराव जान’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। उन्होंने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत साल 1953 में फुटपाथ फिल्म से की थी।
इसके बाद साल 1961 में आई फिल्म शोला और शबनम में संगीत देकर खय्याम साहब को पहचान मिली। इसके बाद वह लगातार अपने संगीत को लेकर मशहूर हुए।
आपको बता दें कि खय्याम साहब के अंतिम दर्शन की शुरुआत दक्षिणा पार्क सोसायटी में स्थित मंगलवार को उनके घर पर सुबह 10 बजे शुरू हुई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार मोहम्मद जाहिर हाशमी का अंतिम संस्कार शाम को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इसी बीच खय्याम साहब के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सितारे उनके निवास स्थान पर पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन, एक्टर रजा मुराद, गायक सोनू निगम, गुलजार साहब उनके निवास स्थान पर दिखाई दिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments