Breaking News

चिदंबरम के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- सच बोलने की कीमत चुका रहे पूर्व वित्त मंत्री

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi ) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हम पूरी तरह से उनके (चिदंबरम) साथ खड़े हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हम अंत तक सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे, चाहे परिणाम कुछ भी हो।

 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने ट्वीट में लिखा कि राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य चिदंबरम ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है।

वह मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करते हैं, जो इस कायर सरकार को पसंद नहीं है। यही कारण है कि चिदंबरम को गलत व शर्मनाक तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) मोदी सरकार व संघ पर लगातार हमलावर हो रहीं हैं।

इससे पहले उन्होंने आरक्षण के मसले पर आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आरएसएस के मंसूबे बेहद खतरनाक हैं।

 

गौरतलब है कि INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ( P Chidambaram ) की मुसीबत बढ़ गई है।

सीबीआई और ईडी की टीमों ने मंगलवार देर शाम कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने उनके घर पर छापेमारी की। हालांकि चिदंबरम सीबीआई के हाथ न लग सके।

 

कांग्रेस नेता के घर से गायब मिलने के बाद सीबीआई ने उनके आवास पर नोटिस चिपका दिया। नोटिस में चिदंबरम को 2 घंटे के भीतर पेश होने के निर्देश दिए गए।

वहीं, चिदंबरम के वकील अर्शदीप ने सीबीआई को पत्र लिख उनको गिरफ्तार न करने का अनुरोध किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि कि शीर्ष अदालत चिदंबरम की जमानत याचिका बुधवार 10.30 बजे तक सुनवाई करेगा। इसलिए तब तक के लिए चिदंबरम के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments