Breaking News

मौसमः दिल्ली-एनसीआऱ समेत इन राज्यों में मानसून रहेगा मेहरबान

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक मानसून ( weather update ) ने इस वक्त केरल, कर्नाटक समेत पश्चिम बंगाल और बिहार को अपनी जद में ले रखा है। अब तक लगभग देश के सभी इलाकों में मानसून ने अपना असर दिखा दिया है। लेकिन कुछ इलाकों में ज्यादा ही मेहरबान है। करेल में तो रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर ( rain in delhi ncr ) क्षेत्र में गुरुवार तक हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार और असम में भारी बारिश से हालात बि‍गड़े हुए हैं। बिहार में लगातार ग्रामीण इलाकों से लोगों को राहत शिविर में ले जाया जा रहा है। जबकि असम में बाढ़ के बाद से
मोदी सरकार 2.0 के 50 दिनः जावड़ेकर ने पेश किया लेखा-जोखा, बोले- ऐतिहासिक निर्णय लिए

आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में मानसून जोरदार बना रह सकता है।

वहीं कोंकण-गोवा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों तथा असम में मानसून के सक्रिय बने रहने की संभावना है।

इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के इलाक़ों में मॉनसून के सामान्य बने रहने की संभावना है।

चंद्रयान 2 लॉन्च: पीएम मोदी ने कहा यह गर्व का पल, युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

वहीं तमिलनाडु, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के भागों में मानसून में कमी देखने को मिल सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है।

इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। कई सड़कें जल भराव की वजह से जाम हो गईं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments