Breaking News

कर्नाटक: राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे येदियुरप्पा, आज ले सकते हैं शपथ

नई दिल्ली। कर्नाटक ( Karnataka Updates ) में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद से देश भर में सियासी हलचल तेज हो गई है। राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में भाजपा नेताओं के बीच चले मंथन के बाद आज पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

 

माना जा रहा है कि येदियुरप्पा राज्यपाल से मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे आज ही शपथ दिलवाने की अपील करेंगे। जानकारी के अनुसार बीएस येदियुरप्पा आज दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

 BS Yeddyurappa

गौरतलब है कि एचडी कुमारस्वामी की सरकार 24 जुलाई को कर्नाटक ( Karnataka Updates ) विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाई थी। फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े थे, जबकि भाजपा को 105 वोट मिले थे। ऐसे में सरकार गिरने के बाद से ही कर्नाटक में येदियुरप्पा की सरकार बनने की अटकलें तेज हो गईं थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments