Breaking News

  

वेस्टइंडीज टूर: पहली बार टीम इंडिया में राजस्थान से चुने गए तीन खिलाड़ी, खलील ने जताई खुशी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज टूर के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। वनडे और टी20 टीम में चयनकर्ताओं ने नए चेहरों को मौका दिया है। नवदीप सैनी , दीपक चाहर और राहुल चाहर इन नए चेहरों में शामिल हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। इस सेलेक्शन की एक खास बात इस देखने को मिली है और वो ये है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान की स्टेट टीम से एक साथ तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना गया हो।

 

राजस्थान के ये तीन खिलाड़ी चुने गए राजस्थान की टीम में

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर राहुल चाहर तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो राजस्थान स्टेट टीम से खेलते हैं और तीनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। बीसीसीआई चयनकर्ताओं का ये फैसला इसलिए भी हैरान करता है कि राजस्थान क्रिकेट इकाई को बोर्ड ने निलंबित किया हुआ है।

 

खलील अहमद ने सेलेक्शन पर दिया ये बयान

तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने चयन पर खुशी जाहिर की है। इस समय वेेस्टइंडीज में ही इंडिया ए के साथ खेल रहे खलील अहमद ने एक मीडिया संस्थान को फोन पर कहा है, 'मुझे खुशी है कि टीम में मौका दिया गया है। मैं इसे लॉन्ग टर्म अपर्चुनिटी के तौर पर देखता हूं। उम्मीद है कि लंबे समय के लिए मैं टीम में जगह बना पाऊंगा।' उन्होंने कहा कि दीपक और राहुल के साथ होने से भी उन्हें मदद मिलेगी।

टीम इंडिया में चुने गए चाहर ब्रदर्स

आपको बता दें कि दीपक चाहर और नवदीप सैनी टीम में सिलेक्शन के बाद काफी उत्साहित हैं। उन्होंने पिछले साल ही डेब्यू किया था। वहीं 19 साल के राहुल चाहर के लिए नया अनुभव है। दीपक की बहन मालती चाहर ने कहा, 'दोनों भाइयों का टीम में शामिल होना चाहर परिवार के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है।' दीपक के पिताजी आगरा में क्रिकेट अकैडमी चलाते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments