Breaking News

हॉल ऑफ फेम ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लिएंडर पेस और मार्कस डेनियल की जोड़ी

नई दिल्ली। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल की जोड़ी ने हॉल ऑफ फेम ओपन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लिएंडर पेस और मार्कस डेनियल की जोड़ी ने मैथ्यू एब्डन और रोबर्ट लिंडेस्टेड की जोड़ी को 6-4, 5-7, 14-12 से हराया। अब सेमीफाइनल में पेस और डेनियल की जोड़ी को मार्सेल ग्रैनोलर्स और सर्गिय स्टाखोवस्की की जोड़ी से भिड़ना है।

एटीपी टूर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने पेस

आपको बता दें कि 46 साल के लिएंडर पेस 2006 के बाद से एटीपी टूर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज जॉन मैक्नरो को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 47 साल की उम्र में 2006 में यहां सेमीफाइनल मे जगह बनाई थी।

जीत के बाद पेस ने कही भावुक बात

इस जीत के बाद पेस ने कहा है, "अनुभव अभी भी है, पैर अभी भी चल रहे हैं, खेल की जानकारी और स्ट्रोक्स अभी भी मेरे पास हैं। यह सिर्फ सही युगल साझेदार की तलाश की बात है और ऐसा होता है तो मैं सफल रहूंगा। खेल और जीवन का छात्र रहते हुए मैं उम्रदराज खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं। अब मैं युवाओं से भी सीखने की कोशिश करता हूं।"उन्होंने कहा, "10-15 साल पहले मैं जो मेहनत करता था अब मुझे उससे ज्याद मेहनत करनी पड़ती है। यह सिर्फ उम्र है, लेकिन मुझे काम पसंद है। जब मैं युवा था। मैंने पांच-छह घंटे अभ्यास करने में काफी ऊर्जा लगाई।"

पेस ने कहा, "मेरी ट्रेनिंग अब काफी चिन्हित है। मुझे जहां सुधार करना होता है मैं सिर्फ उसी पर ध्यान देता हूं। अपनी डाइट पर ध्यान देता हूं और स्वास्थ लाभ पर ध्यान देता हूं। इस समय टेनिस में फिटनेस को लेकर जो जानकारी उपलब्ध है उसी के कारण हार-जीत का अंतर काफी कम रहता है।"

18 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पेस युगल वर्ग में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments