Breaking News

इस एक्ट्रेस को मुस्लिम पति ने दिया 100 रुपए के स्टाम्प पर 'तलाक', 2 साल पहले की थी लव मैरिज

भोजपुरी एक्ट्रेस रेश्मा शेख उर्फ अलीना ( Bhojpuri actress Reshma shaikh aka alina ) का आरोप है कि उनके 34 वर्षीय मुस्लिम पति ने उसे 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर 'तलाकनामा' भेजा है। एक्ट्रेस ने तलाक को अपने पति का एकतरफा फैसला बताते हुए इसे मानने से इनकार कर दिया है और वह इसके खिलाफ पुलिस की शरण में है।

 <a href=Bhojpuri actress Reshma shaikh aka alina" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/28/bhojpuri_actress_rashma_shaikh-1_4899340-m.jpg">

अलीना का कहना है, 'मेरे पति मुदस्सिर बेग (34) ने मुझे 17 जुलाई को 100 रुपए का स्टाम्प पेपर भिजवाया। इस पर छपा है कि वह तलाक-ए-बाईन (इस्लामी शरीयत के मुताबिक तलाक का एक प्रकार) देते हुए मुझे निकाह के रिश्ते से हमेशा के लिए आजाद कर रहे हैं। लेकिन मुझे यह एकतरफा तलाक कतई मंजूर नहीं है।'

 Bhojpuri Actress reshma shaikh aka alina

दो पहले की थी लव मैरिज
अलीना ने कहा, 'मुदस्सिर से मेरा प्रेम विवाह वर्ष 2016 में हुआ था। अपने वैवाहिक रिश्ते के खातिर मैं पेशेवर अभिनय करना भी छोड़ चुकी हूं। हमारा दो महीने का बच्चा है और मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं।' अलीना ने बताया कि वह इंसाफ पाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments