Breaking News

World Cup IND vs SA: कुछ ना करके भी ये शानदार रिकॉर्ड बना गए धोनी, ब्रैंडन मैक्कुलम को छोड़ा पीछे

साउथैंप्टन। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में बुधवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया। भारतीय टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम योगदान रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल का रहा। रोहित ने 122 रनों की पारी खेली तो वहीं युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए। मैच के हीरो भले ही चहल और रोहित रहे हों, लेकिन एमएस धोनी ने भी मैच के दौरान एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। दरअसल, धोनी ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज ब्रैंडन मैक्‍कुलम को एक रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया।

वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने माही

दरअसल, वर्ल्ड कप में एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में धोनी ने मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया है। विश्व कप के 21 मैचों में धोनी ने 33 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। धोनी ने मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने विश्व कप के 34 मैचों में 30 कैच और 2 स्टंपिंग केसाथ 32 शिकार किए थे। वहीं धोनी के विश्व कप में अब 33 शिकार हो गए हैं, जिसमें 27 कैच और 6 स्टंप हो गए हैं।

धोनी से आगे सिर्फ ये दो खिलाड़ी

- इस रिकॉर्ड के लिहाज से महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ दो खिलाड़ियों से पीछे हैं। धोनी से आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं।

 

Gilchrist

एडम गिलक्रिस्ट वर्ल्ड कप के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं। गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप के कुल 31 मैचों में 52 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 45 कैच और 7 स्टंपिंग किए हैं। एडम गिलक्रिस्ट भी एक विकेटकीपर के तौर पर ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा।

 

Kumar Sangakara

वहीं कुमार संगकारा को दुनिया के सफल विकेटकीपरों में से एक माना जाता है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में संगकारा का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। कुमार संगाकारा के नाम वर्ल्ड कप मैचों में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार करने का रिकॉर्ड है। संगाकारा ने वर्ल्ड कप के 37 मैचों में कुल 54 शिकार किये है। इस दौरान उन्होंने 41 कैच तो वहीं 13 स्टंपिंग किए हैं।

वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

क्रमांक खिलाड़ी मैच कुल विकेट कैच स्टंपिंग
1. कुमार संगकारा 37 54 41 13
2. एडम गिलक्रिस्ट 31 52 45 07
3. एमएस धोनी 21 33 27 6
4. ब्रैंडन मैक्कुलम 34 32 30 02
5. मार्क बाऊचर 25 31 31 00


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments