Breaking News

World Cup 2019: आंकड़ों की पिच पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी, श्रीलंका वर्ल्ड कप में नहीं जीती एक भी मैच

ब्रिस्टल। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के 11वें मैच में शुक्रवार को दो एशियाई टीमों के बीच टक्कर होगी। ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। मैच का प्रसारण दोपहर 3 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर होगा।

विश्व कप में अभी तक दोनों टीमें एक जैसी स्थिति में

दोनों ही टीमों का विश्व कप में अभी तक का सफर एक जैसा ही रहा है। दोनों ही टीमें विश्व कप में अपना पहला मैच हार गई थीं। श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ तो पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हार के दर्द को भुलाकर दोनों ही टीमों ने अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मात दी तो वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया। अब दोनों टीमों की नजर विश्व कप में दूसरी जीत दर्ज करने पर रहेगी।

विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं जीत पाई है श्रीलंका

भले ही इस विश्व कप में मौजूदा प्रदर्शन के लिहाज से दोनों टीमें बराबरी पर हैं, लेकिन आंकड़ों की पिच पर तो पलड़ा पाकिस्तान का ही भारी है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 मुकाबले हुए हैं और सभी मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। यानि कि श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड एकतरफा है। इसके अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 153 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से पाकिस्तान की 90 में जीत हुई है और 58 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है, जबकि 1 मैच टाई रहा है।

 

पाकिस्तान की ताकत और कमजोरी

भले ही अपने पिछले मैच इंग्लैंड को मात देकर पाकिस्तान का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, लेकिन अभी कई कमियां ऐसी हैं, जिनपर दोनों टीमों को ध्यान देना होगा। पाकिस्तान की टीम में कमी यही है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं बना पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद हफीज और टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके अलावा फखर जमान और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने भी मजबूत शुरुआत दी थी, लेकिन इन सबके बाद भी इंग्लैंड आखिर तक मैच पर हावी रहा था। गेंदबाजों ने पिछले मैच में जो प्रदर्शन दिखाया था वो आज भी दिखाना होगा, तभी श्रीलंका पर विजय पाई जा सकती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ भी गिरते-पड़ते जीती थी श्रीलंका

अपने पिछले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था, लेकिन पूरे मैच को अगर देखा जाए तो अफगानिस्तान ने श्रीलंका को कांटे की टक्कर दी थी। अगर श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही रहा तो मैच हाथ से जा सकता है। श्रीलंका को अपने खेल के स्तर को और आगे ले जाना होगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि जीत टीम को बेहतर मानसिक स्थिति में पहुंचा देगी तो हार सवाल खड़े कर देगी। श्रीलंकाई बल्लेबाजी भी कुछ बल्लेबाजों पर ही निर्भर नजर आ रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं।

 

संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, लहिरू थिर्रिमाने, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, इसूरू उदाना, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, वहाब रियाज हसन अली, मोहम्मद आमिर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments