दुबई में बस दुर्घटना, 17 लोगों में आठ भारतीयों की मौत
मस्कट। दुबई में हुई बस दुर्घटना में आठ भारतीयों की मौत की पुष्टि की गई है। दुबई में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि दुर्घटना में आठ भारतीय मारे गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना के वक्त अचानक बस पलट गई। वाणिज्य दूतावास मृतक के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में है। बस दुबई और मस्कट के बीच चल रही थी। यह स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई।
रूस में एंटी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया वीडियो
बस में 31 यात्री सवार थे
दुबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह मामला 6 जून की शाम 5.40 बजे का है। इस बस में 31 यात्री सवार थे। पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना मं 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस कंपनी ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया, जिसमें मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अगली सूचना तक मस्कट और दुबई के बीच उनकी दैनिक सेवाओं के निलंबन की घोषणा की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments