World Cup 2019: पाकिस्तान से हारा न्यूजीलैंड, अब टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारने वाली टीम है भारत

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में बुधवार को टूर्नामेंट का एक और बड़ा उलटफेर हो गया। अभी तक विश्व कप 2019 में एक भी मैच नहीं हारने वाली न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। इसके अलावा पाकिस्तान को अंक तालिका में भी काफी फायदा हुआ है। पाकिस्तानी टीम 7 अंकों के साथ छठें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड इस हार के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।
भारत एकमात्र ऐसी टीम, जो नहीं हारी एक भी मैच
विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड की जीत का सिलसिला जो चला आ रहा था, उसे पाकिस्तान ने तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का 7वां मैच खेला। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड 6 में 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी थी और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। न्यूजीलैंड की हार के बाद अब भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम बची है, जो टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया ने अपने 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना छठां मैच खेलेगी और कोशिश यही रहेगी कि जीत के सिलसिले को बरकरार रखा जाए।
न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर रहा फेल
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 238 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने 50वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने शतक जड़ा और हैरिस सोहेल ने 68 रन की धमाकेदार पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर फेल रहा, जिसका नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 250 का स्कोर भी नहीं बना पाई। गेंदबाजी में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा शाहिन अफरीदी ने विकेट लिए। अपने 10 ओवर के स्पेल में शाहिन ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments