Breaking News

World Cup 2019: बाबर आजम के 'आइडल' खिलाड़ी हैं विराट कोहली, वीडियो देख सीख रहे हैं बल्लेबाजी

मैनचेस्टर। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। इस हाईवोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर 'भारी दबाव' है। पाकिस्तानी खिलाड़ी मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं। हालांकि तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। पाकिस्तान टीम के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम कुछ स्पेशल तरीके से इस मुकाबले के लिए तैयार हो रहे हैं। दरअसल, वो विराट कोहली को अपना आइडल मानते हैं और उन्हीं के वीडियो देखकर अपने गेम में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं।

विराट की बल्लेबाजी देख तैयार कर रहे हैं बाबर आजम

शुक्रवार को बाबर आजम ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वो विराट कोहली के वीडियोज देखकर बल्लेबाजी में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं। बाबर आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं। मैं देखता हूं कि वह किसी तरह अलग-अलग परिस्थतियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें देखकर मैं सीखने की कोशिश करता हूं।"

Pakistan Win

नहीं भूल सकते चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को

बाबर आजम ने आगे कहा कि मैं विराट कोहली के अभी तक के अनुभव को खंगाल रहा है, ये मेरी सीखने की प्रक्रिया है। बाबर ने कहा कि मैं अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करता हूं। कोहली का भारत के लिए जीत का अनुपात काफी ज्यादा है। मेरी कोशिश है कि मैं अपने देश के लिए वो हासिल कर सकूं।" बाबार ने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमें उस जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, जिसका इस्तेमाल हम भारत के खिलाफ मैच में करेंगे।

और क्या बोले बाबर आजम?

बाबर ने कहा, "पूरी टीम इस मैच को लेकर सकारात्मक है इसलिए हमें इस मैच में अच्छा करने की उम्मीद है। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी अच्छा करना चाहते हैं। हम सभी मैच जीतना चाहते हैं।" भारत की गेंदबाजी को लेकर बाबर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है लेकिन हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनकी भी गेंदबाजी भी अच्छी है। इसलिए हम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को खेलने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं। हम उन्हें अच्छे से खेल लेंगे।"

इमाम उल हक ने माना, टीम पर है भारी दबाव

आपको बता दें कि बाबर के इस बयान से पहले इमाम उल हक का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत के खिलाफ मैच से पहले हमारे ऊपर 'भारी दबाव' है, हालांकि हम मैच में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे।

आज तक विश्व कप में नहीं जीत पाया पाकिस्तान

बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान आज तक भारत से नहीं जीत पाया। हर बार नई उम्मीदों के साथ खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं, लेकिन हार का ही सामना करना पड़ता है। हालांकि पाकिस्तान से भारत को सतर्क रहने की जरूरत होगी। इस विश्व कप में उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया लेकिन वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments