Breaking News

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बम से हमला, TMC कार्यकर्ता के 3 रिश्तेदारों की हत्या

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के तीन रिश्तेदारों की हत्या से जुड़ा है। यह घटना उस समय हुई जब मुर्शिदाबाद के डोमकल में सुबह-सुबह बम से हमला किया गया। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली के 18 अस्पतालों में कामकाज ठप, AIIMS के डॉक्टरों का ममता सरकार को 48 घंटों का अल्टीमेटम

ममता बनर्जी ने EVM पर उठाए सवाल, बोलीं- भाजपा ने अपने हिसाब से की थी प्रोग्रामिंग

घर पर बमबारी

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता अबू ताहेर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में मारे गए तीनों लोग उनकी पार्टी के कार्यकर्ता के रिश्तेदार हैं। वहीं, मृतक परिजनों ने घटना के पीछे कांग्रेस और भाजपा नेताओं का हाथ बताया है। हिंसा का शिकार हुए मिलन खैरुद्दीन शेख के बेटे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम सोए हुए थे, तभी अचानक हमारे घर पर बमबारी हुई। हमलावरों ने मेरे पिता को गोली मार दी। जबकि कुछ दिन पहले मेरे चाचा की भी हत्या कर गई थी। इस हमले के पीछे कांग्रेस है।

कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी

 

news

तीन तलाक के बिल पर भाजपा समर्थन नहीं करेगी जेडीयू, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

वहीं, पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। इससे पहले इससे दो दिन पहले राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में एक महिला भाजपा नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भाजपा के एक नेता के अनुसार उत्तर 24 परगना के हन्नीबल में अमलानी ग्राम पंचायत में भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सरस्वती दास (42) की हत्या कथित तौर पर गुरुवार की शाम को तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा की गई थी। पुलिस ने खून से सने उनके शव को उनके आवास से बरामद किया था।

दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत के आसार, वायु तूफान से मानसून में देरी

news

VIDEO: हड़ताल पर दिल्ली के डॉक्टर्स, काम बंद कर किया बहिष्कार

10 जून को गई 3 लोगों की जान

इससे पहले 10 जून को उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के दो और हावड़ा में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।

10 जून- हावड़ा में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
11 जून- पूर्व वर्धमान जिले में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या
13 जून- बशीरहाट में टीएमसी महिला कार्यकर्ता की हत्या

news

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments