पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा जारी, कूच विहार में TMC कार्यकर्ता की हत्या
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई हिंसक घटनाएं नई सरकार के गठन के बाद भी थमती नजर नहीं आ रही हैं। राज्य में अभी 24 परगना में हुई TMC कार्यकर्ता की हत्या का मामला शांत नहीं पड़ा था कि कूच विहार से भी दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां बुधवार देर रात एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक और कार्यकर्ता की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मृतक एक हंगामे में शामिल था। मृतक के परिजनों ने भाजपा नेताओं पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। TMC नेता के परिजनों का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने उसको पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
बाबुल सुप्रियो के निशाने पर ममता, कहा- अब उनकी एक्सपायरी डेट बहुत नजदीक
TMC worker killed in Cooch Behar, party leader blames BJP
— ANI Digital (@ani_digital) June 5, 2019
Read @ANI story | https://t.co/ktyrpnyY0I pic.twitter.com/EPhDMOVCwt
TDP सांसद नानी ने पार्टी व्हिप पद किया अस्वीकार, Facebook पर लिखा भावुक पोस्ट
टीएमसी के एक नेता की गोली बरसा कर हत्या
पुलिस ने मृतक की पहचान TMC कार्यकर्ता अजीजर अली के रूप में की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सियासी झड़पों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात को नॉर्थ 24 परगना के दमदम में मंगलवार को टीएमसी के एक नेता की गोली बरसा कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दमदम नगर निगम के वार्ड (6) अध्यक्ष निर्मल कुंडू के रुप में हुई।
ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला- 'हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा'
कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों का कहर, महिला की गोली मार कर की हत्या
हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया
जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने निर्मल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसके बाद उनको घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, राज्य में सत्तारूढ दल टीएमसी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।
पश्चिम बंगाल: दमदम में TMC नेता की हत्या, बर्दवान में झड़प के बाद आगजनी
देश भर में मनाया गया ईद ईद-उन-फितर का त्योहार, दुनिया में ऐसे हुई थी ईद की शुरुआत
भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प
जबकि दूसरी घटना राज्य के बर्दवान से जुड़ी है। यहां मंगवार शाम को भाजपा और TMC के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दोनों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब लोकसभा चुनाव की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता बर्दवान में मिठाई बांट रहे थे। तभी वहां पहुंचे TMC कार्यकर्ताओं से उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते ही दोनों के बीच हुई इस कहासुनी ने झड़प का रूप ले लिया।
PM मोदी की TEA पार्टी में भड़क गईं थीं अनुप्रिया पटेल, महेंद्रनाथ के मनाने पर हुईं समारोह में शामिल
नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन
भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली
ममता बनर्जी ने एक बार फिर बुधवार को भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। एक जनसभा में ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। उन्होंने कहा कि जब सूरज का उदय होता है तो उसकी किरणें बहुत तेज और कठोर होती हैं लेकिन बाद में सब कुछ नॉर्मल हो जाता है। इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है।
केरल में जानलेवा निपाह वायरस की पहचान, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव
भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटी सुखाई विमान
...जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा
ममता बनर्जी ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम कैप्चर की हैं, उतनी ही तेजी से वो चले भी जाएंगे। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि त्याग का नाम हिंदू, ईमान का नाम मुसलमान, प्यार का नाम ईसाई और सिखों का नाम है बलिदान। उन्होंने कहा कि ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान और इसकी रक्षा भी हम ही करेंगे। इस दौरान ममता बनर्जी ने एक नारा देते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा।
गर्मी में अभी और तपेगा उत्तर भारत, 5 दिनों तक बारिश के नहीं कोई आसार
लोकसभा चुनाव में हार के बाद TDP नेता दिवाकर रेड्डी ने छोड़ी राजनीति
तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां टीएमसी के विरोधी दल भाजपा ने 42 सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की। जबकि लोकसभा चुनाव 2014 में भाजपा को केवल 2 ही सीट मिल पाई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments