वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर करने से चूकी बांग्लादेश, न्यूजीलैंड को गिरते-पड़ते मिली जीत
लंदन। वर्ल्ड कप का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, ठीक वैसे-वैसे हर मैच में रोमांच भी बढ़ रहा है। बुधवार को एक तरफ तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया, तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच भी काफी रोमांचक रहा। भले ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2 विकेट से मात दे दी हो, लेकिन इस जीत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को काफी संघर्ष करना पड़ा।
बांग्लादेश ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टीम कुछ इस तरह ही खेली कि एक समय पर लग रहा था कि एक और बड़ा उलटफेर होकर ही रहेगा, लेकिन गिरते-पड़ते किसी तरह न्यूजीलैंड ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम ने 49.2 ओवर में 244 रन बोर्ड पर टांग दिए। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बल्ला एक बार फिर चला। उन्होंने 68 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम को शुरुआत अच्छी मिली। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। शाकिब अल हसन के बाद कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा वक्त नहीं बिता सका और आखिरी में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड को 245 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते वक्त लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 2 ओवर पहले लक्ष्य का हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से अनुभवी रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली। कप्तान केन विलियम्सन 40 रन बनाकर आउट हुए। रॉस टेलर के आउट होने के बाद बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड पर हावी होती दिख रही थी, लेकिन अंत में जेम्स नीशम (25), कॉलिन डीग्रांडहोम (15) और मिचेल सैंटनर (17) ने टीम को जीत दिलाने का काम किया।
विश्व कप में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत
न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था। वहीं बांग्लादेश की टीम की ये पहली हार थी। इससे पहले बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। बांग्लादेश का अगला मुकाबला 8 जून को इंग्लैंड के खिलाफ है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 8 जून को ही अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments