Breaking News

Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs Winner: 14 साल की इस कंटेस्टेंट ने अपने सिर सजाया जीत का ताज, ये कंटस्टेंट रहा पहला रनरअप

फेमस टीवी रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2019’ ( Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs ) को हाल में अपना विनर मिला। इस बार नागपुर से ताल्लुख रखने वाली सुगंधा डेट ( Sugandha Date ) ने सारेगामापा की जीत की ट्रॉफी अपने नाम की है।

 

sa-re-ga-ma-pa-lil-champs-2019-sugandha-date-became-the-winner

मोहम्मद फैज फर्स्ट रनर-अप तो वहीं प्रीतम आचार्य सेकंड रनर-अप रहे। विजेता का खिताब अपने नाम करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हफ्ते दर हफ्ते कोई ना कोई प्रतियोगी शो से बाहर होता गया। अंत में फिनाले में सिर्फ 6 प्रतियोगी ही शेष बचे। इन कंटेस्टेंट्स में आयुष केसी, सुंगधा, मोहम्मद फैज, अनुष्का पत्रा, आस्था दास और प्रीतम शुमार थे।

 

sa-re-ga-ma-pa-lil-champs-2019-sugandha-date-became-the-winner

शो की एक और खास बात यह रही कि ग्रेंड फिनाले के इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी भी पहुंचे। दोनों अपनी मचअवेटड फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन के सिलसिले में शो में पहुंचे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments