International Yoga Day: भारत के साथ पूरी दुनिया कर रही योगाभ्यास

नई दिल्ली। 'स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास' यूनानी दार्शनिक थेल्स का ये कथन भारत ने दुनिया को योग का रास्ता दिखाकर इसे चरितार्थ किया है। यही वजह है कि आज दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के रांची में योग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
देश के हर गांव-कस्बे में योग की धूम
पीएम मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 40,000 लोगों के साथ योग करेंगे। उनके साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी होंगी। वहीं गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक स्थित मेला ग्राउंड में योगाभ्यास करने पहुंचे हैं। इसके अलावा देश के हर गांव, कस्बे, नगर और महानगर में योग के लिए जबरदस्त तैयारी है।
PM मोदी के खत से पाकिस्तान में बहार! MEA ने कहा- तथ्यों से हुई छेड़छाड़
Yoga @UN
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) June 20, 2019
Glimpses of Yoga 🧘♀️ lighting up UN Headquarters on the eve of 5th International Day of Yoga at United Nations #YogaDay2019 #yoga4climateaction #IDY2019 @ICCR_Delhi @IndianDiplomacy pic.twitter.com/ktpMGSl2z2
सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में योग
सोशल मीडिया पर भी योगा का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग खुद की योग करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। पीएम मोदी भी योग दिवस से कई दिनों पहले से योगासन से जुड़े एनिमेटेड वीडियो शेयर कर रहे थे। ट्विटर पर #योगदिवस, #YogaDay2019 और #YogaDay लगातार ट्रेंड कर रहा ।
'Dawood Ibrahim एक नंबर का डरपोक, तुरंत कबूल कर लिया अपना गुनाह'
भारत ने दिखाया योग का रास्ता
वैसे तो योग आदिकाल से भारत में किया जा रहा है। लेकिन 27 सितंबर 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव रखा। पीएम मोदी के प्रस्ताव के तीन महीने के अंदर ही यूएन ने ऐलान किया कि 21 जून का दिन दुनिया में योग दिवस ( Yoga Diwas ) के रूप में मनाया जाएगा। इस तरह पहली बार दुनिया ने 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments