Breaking News

देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंचा मानसून, आज कई इलाकों में होगी बारिश

नई दिल्ली। देर से ही सही देश के दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून मेहरबान ( Todays weather update ) हो ही गया है। चैन्नई से लेकर कर्नाटक तक गुरुवार को बदरा जमकर बरसे। भारतीय मौसम विभाग की माने तो अगले 6 दिन तक कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में मानसून पहुंच जाएगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से कम हुई गर्मी एक बार फिर बढ़ सकती है।


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से पांच दिन में मानसून की दिशा पूरे दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर भारत की तरफ मेहरबान रहेगी। इसका असर दिखने भी लगा है। गुरुवार को चैन्नई और बेंगलूरु के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों के सूखे के बाद यहां बारिश हुई है।

पीएम मोदी की डिनर पार्टी में आरजेडी नेता मीसा भारती नहीं होंगी शामिल

पंजाब-हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमैट के मुताबिक पंजाब औऱ हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। यहां कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। पंजाब के जिन जिलों में तेज हवाएं और आंधी चलेगी उनमें अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, मुक्सतर और पटियाला प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इन इलाकों में आएगा मानसून
अरब सागर में बन रहे निम्न दबाव के चलते न सिर्फ बारिश होगी बल्कि कई इलाकों में मानसून की बेहतरीन दस्तक भी देखने को मिलेगी। इनमें हैदराबाद, बेंगलूरु, मुंबई, विजाग और भुवनेश्वर प्रमुख रूप से शामिल है।

 

Rahul Gandhi on Rafale Deal : राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बोले कांग्रेस अध्यक्ष, अब भी यही कहूंगा हुई है चोरी

कोलकाता में पहुंचा मानसन
दस दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दी। यहां के कोलकाता में बदरा ऐसे बरसे की हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आए। देर से ही सही मानसून ने यहां पहुंचकर प्रचंड गर्मी से भी लोगों को राहत दी है।

उम्मीद से आधी बारिश हुई दर्ज
आपको बता दें कि इस बार मानसून की गति पिछले 12 साल की सबसे धीमी रही है। आमतौर पर 19 से 20 जून तक देश के दो तिहाई हिस्सों में मानसून अपना जाल बिछा लेता था।

लेकिन इस बार ये आमद 10 से 15 फीसदी इलाकों तक ही सीमित रह गई। 20 जून तक 82 फीसदी तक बारिश होना चाहिए थी जबकि अब तक ये सिर्फ 44 फीसदी ही दर्ज की गई है। यानी उम्मीद से आधी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments