Breaking News

IND vs WI: विराट कोहली ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा, ब्रायन लारा ने हिंदी में कही ये बात

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। दरअसल, विराट कोहली सबसे कम पारियों में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम था। विराट कोहली ने 417 पारियों में 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर इतिहास रच दिया है। विराट

लारा ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई

विराट कोहली की इस उपलब्धि पर ब्रायन लारा ने उन्हें बधाई दी है। ब्रायन लारा ने बड़े ही खास अंदाज में विराट को बधाई दी है। लारा ने हिंदी में ट्वीट कर कहा है, इस क्लब में आपका स्वागत है विराट कोहली। यह शानदार है कि आपने इस आंकड़े को पूरा करने में सचिन तेंदुलकर और मुझसे 36 पारियां कम ही खेलीं। इसके साथ ही टीम इंडिया को भी जीत की बधाई।'

 

Virat Kohli

वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 37 रन दूर थे विराट कोहली

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 37 रन दूर थे। ये 37 रन विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कल के मैच में पूरे कर लिए। विराट ने मैच के 25वें ओवर की चौथी गेंद पर होल्डर के खिलाफ एक रन लेने के साथ ही इस ऐतिहासिक आकंड़ा छू लिया। विराट कोहली ने इंडीज के खिलाफ 72 रन की पारी खेली। विराट कोहली के अब 20,037 अंतरराष्ट्रीय रन हो गए हैं।

 

विराट ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि यहां तक पहुंचने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के ही नाम है। ओवरऑल देखा जाए तो विराट ऐसा करने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा के नाम था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments