Breaking News

Article 15 Movie Review: जातिवाद के इस घिनौने रूप को थ्रिलर अंदाज में पेश करती है आयुष्मान की ये फिल्म, जानें फिल्म की पूरी कहानी

स्टार्स: आयुष्मान खुराना, ईशा तलवार, मनोज पाहवा,कुमुद मिश्रा,मोहम्मद जीशान अयूब
निर्देशक अनुभव सिन्हा
मूवी टाइप - Drama, Thriller
अवधि : 2 घंटा 28 मिनट

बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना की जबरदस्त स्टोरी वाली फिल्म 'आर्टिकल 15' 28 जून यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हमेशा की तरह इस फिल्म में भी आयुष्मान अगल किरदार में नजर आ रहे हैं। उनकी फिल्म को लेकर दर्शकों के अंदर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। 'आर्टिकल 15' एक सच्ची घटनाओं पर बेस्ड फिल्म है। यह 2014 में बदायूं में हुए रेप-मर्डर केस के बैकड्रॉप पर बनी है। जाति आधारित सामाजिक भेदभाव वाली इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म को लेकर काफी विरोध भी किया गया है। लेकिन इतने विरोध के बाद इस फिल्म को सीबीएफसी ने यूए (U/A) सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी है।

 

Ayushmann Khurrana Article 15 movie

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी —
फिल्म 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना एक आईपीएस अफसर (अयान रंजन) के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिसकी पोस्टिंग यूपी के लाल गांव में हो जाती है, जहां जातिवाद और माफियागिरी का दबदबा है। लाल गांव में तीन लड़कियों की लापता होने की खबर है। कुछ दिनों बाद पता चलता है कि दो लड़कियों की लाशें पेड़ से लटकी और एक लड़की अभी भी गायब है। गुम हुई लड़की को ढूंढने के लिए आयुष्मान खुराना एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं। गांव वालों की हलचल और बातों से अयान को अंदाजा हो जाता है कि सच्चाई कुछ और है। फिर अयान पर गैंग रेप के इस दिल दहला देनेवाले केस को ऑनर किलिंग का जामा पहनकर केस खोज करने के लिए दबाव डाला जाता है, मगर अयान इस सामाजिक विषमता के क्रूर और गंदे चेहरे को बेनकाब करने के लिए कटिबद्ध है। निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि उन्होंने जातिवाद के इस घिनौने रूप को थ्रिलर अंदाज में पेश किया

 

Ayushmann Khurrana Article 15 movie

पत्रिका व्यू:

फिल्म में आयुष्मान खुराना की जबरदस्त एक्टिंग दिखी।

ईशा तलवार फिल्म में एक उभरते सितारे की तरह नजर आईं।

फिल्म के गानों ने समा बांधे रखा।

कुल मिलाकर पत्रिका एंटरटेंमेंट की ओर से इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए जा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments