Breaking News

IND vs SA Match Highlights: लगातार तीसरा मैच हारी दक्षिण अफ्रीका, इन 5 बड़ी बातों से मिली भारत को जीत

साउथैंप्टन। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का आगाज जीत के साथ हुआ है। बुधवार को टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया और विश्व कप के अपने पहले मैच मेें जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने शानदार 122 रनों की पारी खेली। वहीं युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। विश्व कप में अभी भारतीय टीम का सफर लंबा है, लेकिन कहते हैं ना कि अगर आगाज अच्छा हो तो अंजाम भी अच्छा होता है। वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में टीम इंडिया प्रबल दावेदारों में से एक है।

वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने दर्ज की जीत

वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका भी वर्ल्ड चैंपियन बनने की रेस में है, लेकिन उसकी शुरूआत विश्व कप में अच्छी नहीं रही है। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले तीन मैच हार चुकी है। बुधवार को साउथैंप्टन के रोज बॉल ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से जीत लिया। मैच के दौरान कई ऐसे टर्निंग पॉइंट्स रहे, जिसकी वजह से मैच भारतीय टीम की झोली में चल गया और दक्षिण अफ्रीका मैच में पिछड़ता ही गया।

Indian team

मैच की 5 बड़ी बातें

दक्षिण अफ्रीका का पहले गेंदबाजी का फैसला गलत?

- दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ये फैसला गलत साबित हुआ। अफ्रीकी कप्तान को इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए था कि भारतीय टीम रन चेज के मामले में बेहतरीन टीम है। खैर, जो भी सोचकर डुप्लेसिस ने बल्लेबाजी का फैसला लिया हो, लेकिन उनकी शुरुआत ही बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला सस्ते में आउट हो गए। यहीं से टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह ने दिए शुरूआती झटके

पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटके दिए। अपने करियर का 50वां वनडे मैच खेलने उतरे बुमराह ने क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला को आउट किया। बुमराह के अलावा बाकि गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम लगा के रखी, जिसका नतीजा था कि अफ्रीकी टीम का पहले 10 ओवर में स्कोर सिर्फ 34 रन था और २ विकेट गंवा दिए थे।

 

बुमराह के बाद स्पिनर्स ने बिछाया अपना जाल

जसप्रीत बुमराह के कहर के बाद भारतीय स्पिनर्स ने ऐसा जाल बिछाया, जिसमें अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते ही चले गए। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने अपने स्पेल में 5 विकेट निकाले। युजवेंद्र चहल ने 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। चहल ने सबसे पहले सेट दिख रहे वेन डेर डुसेन (22) को बोल्ड किया और इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी बोल्ड किया। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने जेपी ड्यूमनी का विकेट लिया। युजी चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने का काम किया। हालांकि आखिर में एंडी फेलुक्वायो और क्रिस माॉरिस की साझेदीरा की बदौलत अफ्रीकी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

भारतीय टीम की खराब शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके अफ्रीकी गेंदबाज

228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही खराब रही। ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली भी 18 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इसका फायदा उठाने में नाकाम साबित रहे और उन्होंने रोहित शर्मा को पिच पर टिकने का समय दे दिया।

 

दक्षिण अफ्रीका को उनकी खराब फील्डिंग भी ले डूबी

इस मैच में अफ्रीकी टीम की हार की वजह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग भी रही। हालांकि क्विंटन डिकॉक ने विराट कोहली का शानदार कैच पकड़ टीम को सफलता दिलाई थी, लेकिन बाकि खिलाड़ी ऐसी फील्डिंग करने में नाकाम साबित हुए। खुद रोहित शर्मा के दो कैच छूटे, जिसका नतीजा ये हुआ कि रोहित ने शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 122 रनों की पारी खेली। सबसे पहले तो रोहित शर्मा का कैच 1 रन के निजी स्कोर पर छूटा था। उसके बाद रोहित ने शतक जड़ दिया तो 107 रन के स्कोर पर भी डेविड मिलर ने बहुत ही आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके बाद रोहित अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 122 रन बनाए। रोहित ने यहां 70 बॉल में हाफ सेंचुरी और 128 बॉल में शतक पूरा किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments