Breaking News

CWC 2019: केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप में जड़ा पहला शतक, एक नजर मैच में बने दिलचस्प रिकॉर्ड्स पर

बर्मिंघम। ICC Cricket World Cup 2019 के एक दिलचस्प मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप 2019 से बाहर हो गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के बाद अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है।

बारिश से प्रभावित हुए मैच में कई अहम रिकॉर्ड भी बने। बारिश की वजह से मैच करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ, जिसके बाद मैच 49-49 ओवर का हुआ। एक नजर मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स पर:-

- न्यूजीलैंड की जीत में कप्तान केन विलियमसन की पारी का अहम योगदान रहा। उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 138 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 106 रन बनाए।

- इसके अलावा केन विलियमसन ने भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को एक रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ा। दरअसल, सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में केन विलियमसन ने रोहित शर्मा को पीछे किया। विलियमसन ने मात्र 17 पारियों में 1000 रन बनाकर रोहित शर्मा के 18 पारियों वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

 

- वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये न्यूजीलैंड की 10वीं जीत थी। वर्ल्ड कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास है।

- इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर मे्ं 8000 रन पूरे किए। हाशिम अमला ने 176 पारियों में 8000 रन का आंकड़ा छूआ। अमला सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे विराट कोहली का ही नाम आता है।

- केन विलियमसन सबसे तेज 3000 एकदिवसीय रन बनाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि को मात्र 67 पारियों में हासिल किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments