दिल्ली: अक्षरधाम के पास एनकाउंटर, स्पेशल सेल ने एक लुटेरा किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) स्थित अक्षरधाम ( akshardham ) के पास दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर ( delhi encounter ) के दौरान एक लुटेरे को दबौच लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों ओर से हुई फायरिंग के दौरान लुटेरे के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने लुटेरे की पहचान रेहान के रूप में की है।
Delhi Police apprehended one Mohd. Rehan after a shoot out from Khelgaon Residential Complex, Akshardham, yesterday. He along with his associates were planning to commit armed robberies in Delhi. Case registered, further investigation underway. pic.twitter.com/XV0AbEyRoT
— ANI (@ANI) June 29, 2019
लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी
जानकारी के अनुसार पुलिस को लुटेरे के होने की सूचना मिली थी। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए ( Delhi encounter ) जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली लुटेरे के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गयाँ तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

करोलबाग में व्यापारियों के साथ करता था लूटपाट
पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया आरोपी रेहान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर करोलबाग समेत कई अन्य इलाकों में व्यापारियों के साथ लूटपाट करता था। शुक्रवार रात भी रेहान किसी घटना को अंजाम देने के लिए अपनी साथियों से मिलने जा रहा था, लेकिन इस बीच पुलिस ( Delhi encounter ) ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
महाराष्ट्र में बारिश का कहर, पुणे में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments