Breaking News

आल्ट बालाजी की नई वेबसीरीज में वकील का किरदार निभाएंगे सुमीत व्यास, रोल में ढलने के लिए कर रहे खास तैयारी

webseries से मशहूर हुए स्टार Sumeet Vyas एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॅार्म पर नजर आने वाले हैं। सुमीत ने वेबसीरीज के जरिए ही काम करना शुरू किया था और इसी के चलते उन्हें ' veere di wedding ' फिल्म ऑफर हुई थी। अब एक बार फिर सुमीत एक नई वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं।

 

sumeet-vyas-to-play-ram-jethmalani-in-alt-balaji-next

वह Alt Balaji के साथ काम करेंगे। इस वेबसीरीज में सुमीत एक वकील राम जेठमलानी का किरदार अदा करेंगे। सीरीज का नाम है- The Verdict – State v/s Nanavati।

 

sumeet-vyas-in-alt-balaji-next

सुमीत काफी समय से इस रोल की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लॅा फर्म में भी काम किया और इस प्रोफेशन को करीब से जाना। साथ ही उन्होंने एक वकील का बॅाडी लैंग्वेज और उनके काम के तरीके को समझने की कोशिश की। अब देखना होगा की सुमीत की यह मेहनत कितनी रंग लाती है।

sumeet-vyas

गौरतलब है की हाल में सुमीत ने शादी की थी। इसी के साथ वह आखिरी बार फिल्म ' वीरे दी वेडिंग ' में नजर आए थे। उनकी दो वेबसीरीज ' Triplings ' और ' Roomate ' काफी हिट साबित हुई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments