Breaking News

पाक विदेश सचिव ने ईद पर दिल्ली में पढ़ी नमाज, मोदी-इमरान बैठक की अटकलें तेज

नई दिल्ली। पुलवामा हमले और भी बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक के रिश्तों में चल रही खठास आने वाले समय में मिठास के रूप में बदल सकती है। ऐसे संकेत पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने दिए हैं। दरअसल, भारत में पाक पूर्व उच्चायुक्त रह चुके सोहेल महमूद फिलहाल भारत आए हैं। ईद के दिन बुधवार को उन्होंने दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में नमाज पढ़ी। पाक विदेश सचिव की इस भारत यात्रा से भारतीय अफसरों से उनकी बैठक की अटकलें लगाई जा रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल में सियासी हिंसा जारी, कूच बिहार में TMC कार्यकर्ता की हत्‍या

 

Modi-imran

यह खबर भी पढ़ें— बाबुल सुप्रियो के निशाने पर ममता, कहा- अब उनकी एक्सपायरी डेट बहुत नजदीक

दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज

विदेश नीति के जानकारों का मानना है कि अगले हफ्ते किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात हो दरअसल, पिछले साल अप्रैल में कार्यकाल खत्म होने के बाद सोहेल महमूब भारत से पाकिस्तान लौट गए थे, लेकिन ईद के मौके पर उनको दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ते देखा गया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैनात पाकिस्तान के सीनियर डिप्लोमैट भी थे। हालांकि दोनों देशों की ओर से अभी तक इस बार में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह खबर भी पढ़ें— TDP सांसद नानी ने पार्टी व्हिप पद किया अस्वीकार, Facebook पर लिखा भावुक पोस्ट

 

Modi-imran

यह खबर भी पढ़ें— ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला- 'हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा'

सोहेल महमूद भारत में PAK उच्चायुक्त थे

आपको बता दें कि पाक विदेश सचिव बनने से पहले सोहेल महमूद भारत में उच्चायुक्त थे। सोहेल मंगलवार ही पाकिस्तान से नई दिल्ली आए थे। माना जा रहा है कि वह शुक्रवार को वापस अपने वतन लौट सकते हैं। हालांकि एक रिपोर्ट में बताया गया कि सोहेल अपने परिवार को दिल्ली से इस्लामाबाद शिफट कराने आए हैं। वहीं, अटकले लगाई जा रही हैं कि शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन पीएम मोदी और उनके समकक्ष पाक पीएम इमरान खान की मुलाकात हो सकती है।

यह खबर भी पढ़ें— कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों का कहर, महिला की गोली मार कर की हत्या

 

Modi-imran

यह खबर भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल: दमदम में TMC नेता की हत्या, बर्दवान में झड़प के बाद आगजनी

PM मोदी को फोन पर दी थी बधाई

गौरतलब है कि इमरान खान ने भारत में हुए लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत के लिए PM मोदी को फोन पर बधाई दी थी। इसके साथ ही इमरान खान ने तब भारतीय उपमहाद्वीप में अमन औन चैन बनाए रखने की इच्छा भी व्यक्त की थी।

Modi-imran

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments