Breaking News

वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 साल से अजेय है टीम इंडिया, ICC टूर्नामेंट में नहीं मिली कोई हार

साउथैम्पटन। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आज अपने सफर का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। ये मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बॉल ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले परिस्थितियां और आंकड़े दोनों ही टीम इंडिया के पक्ष में हैं। एक तरफ तो दक्षिण अफ्रीका की टीम खिलाड़ियों की फिटनेस से जूझ रही है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ी फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के आंकड़े भी यही कह रहे हैं कि आज जीतेगी तो टीम इंडिया ही।

ICC टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ सात साल से नहीं जीता दक्षिण अफ्रीका

ICC के टूर्नामेंटों में ये अक्सर देखा गया है कि दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन निराशाजनक होता है और टीम इंडिया के खिलाफ तो ये और भी खराब है। आईसीसी के पिछले कुछ टूर्नामेंटों को देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय टीम बहुत भारी रही है। पिछले सात सालों में भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका ICC के टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं जीती है। ये सिलसिला 2012 से चला आ रहा है।

India vs South Africa

ये है पिछले 7 साल का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में हराया था। इसके बाद से जीत का सिलसिला ऐसा चला है कि आईसीसी टूर्नामेंट में अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत सकी है। इसके बाद 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 वर्ल्‍ड टी20, 2015 वर्ल्‍ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत जीता था। 2015 में भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्‍ड कप में हराया था। इससे पहले प्रोटियाज टीम का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 3-0 का रिकॉर्ड था।

इंग्लैंड में भी टीम इंडिया के आंकड़े हैं शानदार

इसके अलावा भारतीय टीम के इंग्लैंड में भी आंकड़े काफी अच्छे हैं। इंग्‍लैंड में खेले गए पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट(चैंपियंस ट्रॉफी) में भारतीय टीम एक बार विजेता बनी तो दूसरे में फाइनल तक पहुंची थी। ऐसे में टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप 2019 में जबरदस्‍त प्रदर्शन होने की उम्‍मीद है।

 

South Africa

मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किलों में

भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को एक नहीं बल्कि तीन बड़े झटके लगे हैं। टीम के मुख्य गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा हाशिम अमला और लुंगी एनगिडी भी चोटिल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का ही मैदान पर उतरना काफी मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की राह आसान नहीं होने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments