दिल्ली के 18 अस्पतालों में आज कामकाज ठप, AIIMS के डॉक्टरों का ममता सरकार अल्टीमेटम
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन मिल रहा है। राजधानी दिल्ली के 18 हॉस्पिटल्स ने भी आज यानी शनिवार को काम बंदकर हड़तान पर रहने का ऐलान किया है। इन 18 हॉस्पिटलों में 14 दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल शामिल हैं।
ममता बनर्जी ने EVM पर उठाए सवाल, बोलीं- भाजपा ने अपने हिसाब से की थी प्रोग्रामिंग
Resident Doctors Association, AIIMS: We issue an ultimatum of 48 hours to West Bengal Govt to meet demands of the striking doctors there, failing which we would be forced to resort to indefinite strike at AIIMS. #Delhi
— ANI (@ANI) June 15, 2019
कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी
ममता बनर्जी सरकार को अल्टीमेट
वहीं, डॉक्टरों ने ममता सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सरकार से कहा कि अगर हड़ताली डॉक्टरों की मांगें 48 घंटों की भीतर पूरी नहीं होती तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत के आसार, वायु तूफान से मानसून में देरी
बिहार: मुजफ्फरपुर में आरजेडी के दो नेताओं को गोली मारी, हालत नाजुक
10 हजार से अधिक डॉक्टर शामिल
इस हड़ताल में लगभग 10 हजार शामिल हो रहे हैं। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले आए सभी हॉस्पिटल्स के डॉक्टरों ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को हड़ताल की पूर्व लिखित सूचना दे दी है। वहीं, डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों के सामने इलाज का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। हड़ताल की वजह से देश भर में स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गईं हैं।
तीन तलाक के बिल पर भाजपा समर्थन नहीं करेगी जेडीयू, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध
VIDEO: हड़ताल पर दिल्ली के डॉक्टर्स, काम बंद कर किया बहिष्कार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अपील
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है। हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके प्रदेश में डॉक्टरों के खिलाफ अल्टीमेटम वापस लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा "मुझे काफी दुख है कि पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर अत्याचार के विरोध में पूरे देश के डॉक्टरों को हड़ताल करनी पड़ी। मैं ममता बनर्जी से करता हूं कि वह चिकित्सा समुदाय के दिए अपना अल्टीमेटम वापस लें और इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं।"
'वायु' चक्रवात: अशांत समुद्र में हलचल, 20 फीट ऊंची उठ रहीं लहरें, देखें वीडियो
दिल्ली: DMRC ने भेजा मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर का प्रस्ताव, सरकार से मांगा 8 माह का समय
70 डॉक्टरों ने अपना-अपना इस्तीफा सौंपा
पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में जारी हड़ताल के बीच चार मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों ने शुक्रवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। चिकित्सा शिक्षा निदेशक और पदेन सचिव को भेजे पत्र के जरिए 70 डॉक्टरों ने अपना-अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों की संख्या में लगातार बढ़ रही है।
मोंटी चड्ढा IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फ्लैट बायर्स से 100 करोड़ के फ्रॉड का आरोप
गुजरात तट को छू कर निकलेगा ‘वायु’ चक्रवात, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 2 लाख लोग
हाईकोर्ट का ममता से दो टूक
इस मामले में सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी साफ कह दिया कि ममता बनर्जी सरकार डॉक्टरों से बातचीत करके विवाद को सुलझाए। साथ ही सवाल दागा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर कहा कि वो डॉक्टरों की हड़ताल के मौजूदा गतिरोध को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर सुलझाएं।
अमित शाह के एक्शन ISI में हड़कंप, कश्मीर में तैयार किया नया अलगाववादी ग्रुप
मुंबई कोस्ट से होकर गुजर रहा वायु चक्रवात, अलर्ट पर नौसेना और एनडीआरएफ
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 10 जून को कोलकाता के नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे एक 75 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी। मरीज के मौत से गुस्साए उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के साथ गाली-गलौज व अभद्रता भी की। इस पर डॉक्टरों ने उनसे माफी मांगने को कहा। ऐसा न करने पर डॉक्टर्स मांग पर अड़ गए कि जब तक मृतक के परिजन माफी नहीं मांग लेते, तब तक उसका डेथ सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। इससे गुस्साए मृतक पक्ष के लोगों ने हॉस्पिटल में डॉक्टर्स पर हमला कर दिया, जिसमें कई डॉक्टर्स को गंभीर चोटें आईं।
नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल और प्रियंका की हिदायत, अनावश्यक बयानबाजी से पार्टी का नुकसान
असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए अपील
हड़ताल पर गए डॉक्टर्स
इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की निंदा करते हुए डॉक्टरों को हड़ताल खत्म करने को कहा। लेकिन डॉक्टर्स ने ममता की एक न मानी, जिसकी वजह से NRS कॉलेज के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को अपना इस्तीफा तक देना पड़ा।
गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड तो पसीना-पसीना हुई दिल्ली, अभी सूरज ऐसे ही कहर बरपाएगा

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments