गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 151 अंक नीचे, निफ्टी भी कमजोर

नई दिल्ली। ग्लोबल संकेतों की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। जहां सेंसेक्स 121 अंकों की गिरावट के साथ 39829 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 38 अंकों की गिरावट के साथ 11927 अंकों पर है। आपको बता दें कि अमरीकी कारोबार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। जिसका भारत समेत पूरे एशिया में देखने को मिल रहा है। आपको आपको बता दें मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे।
यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव, आज ये चुकानी होगी कीमत
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160.13 की गिरावट के साथ 39790.33 अंकों पर कारोबार कर रका है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 46.25 अंकों की कमजोरी के साथ 11919.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता सुबह 9 बजे प्री ओपन मार्केट में सेंसेक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिली थी। 60.57 अंकों की बढ़त के साथ 40011.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 11964.55 अंकों सपाट अंकों पर खुला था।
यह भी पढ़ेंः- इंडियाबुल्स मामले में याचिकाकर्ताआें की भूमिका संदिग्ध, यह जानकारी अार्इ सामने
बैंकिंग और आईटी सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स पूरी तरह से लाल दिखाई दे रहा है। जिसमें बैंकिंग और आईटी सेक्टर बड़ी गिरावट की ओर भागते नजर आ रहे हैं। मौजूदा समय में बैंक एक्स 133.94 और बैंक निफ्टी 111.75 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आईटी सेक्टर 103.61 अंकों की गिरावट के साथ हैं। ऑटो सेक्टर 85.27, कैपिटल गुड्स 72.73, हेल्थकेयर 53.24 अंकों की गिरावट के साथ नजर आ रहे हैं। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉल कैप दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉलकैप 33.41 और बीएसई मिडकैप 52.40 अंकों की गिरावट पर हैं।
यह भी पढ़ेंः- 9 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Kona, 482 किलोमी है माइलेज
इंडियाबुल्स में लगातार गिरावट जारी
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को भी इंडियाबुल्स के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। आज भी करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ रन कर रहा है। यस बैंक के शेयरों में 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंफ्राटेल के शेयर 1.47 फीसदी, एचसीएल टेक 1.09 फीसदी और एयरटेल के शेयरों में 1.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments