झारखंड: सरायकेला IED विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मी घायल, नक्सलियों पर शक
नई दिल्ली। झारखंड के सरायकेला इलाके में मंगलवार तड़के एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (IED) विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नक्सलियों के इस हमले में 209 कोबरा 8 जवान और झारखंड पुलिस के 3 जवान घायल हो हुए हैं। घटना के समय क्षेत्र में कोबरा और झारखंड पुलिस के जवान विशेष अभियान के लिए निकले थे। यह घटना झारखंड सरायकेला के कुचाई इलाके की है। इस विस्फोट के पीछे माओवादियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
An Improvised Explosive Devices (IED) exploded at 4:53 am in Kuchai area of Saraikella on the troops of 209 CoBRA and Jharkhand police who were out on special operations. 8 CoBRA personnel & 3 Jharkhand police personnel injured. #Jharkhand
— ANI (@ANI) May 28, 2019
सुरु सिंचाई परियोनजा को उड़ाने की साजिश
बता दें कि 20 मई को भी झारखंड के खरसावां के नक्सल प्रभावित हुडांगदा क्षेत्र में सुरु सिंचाई परियोजना की साइट पर घात लगाकर नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में दोनों तरफ से आधे घंटे तक हुई फायरिंग में सैफ व पुलिस के तीन जवान घायल हो हुए थे। इतना ही नहीं नक्सलियों ने एक के बाद एक 3 सीरियल ब्लास्ट कर परियोजना स्थल पर सुरक्षा में तैनात जवानों के वाहन को उड़ाने का प्रयास किया था।
पश्चिम बंगाल: 24 परगना के भाटपारा में BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
भाजपा दफ्तर पर हमला
इससे पहले झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला स्थित भाजपा दफ्तर में शुक्रवार को माओवादियों ने आईईडी धमाका कर दिया। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के मुताबिक चार हथियारबंद लोग भाजपा दफ्तर आए और अंदर सो रहे दो-तीन व्यक्तियों को बाहर निकालकर आईईडी धमाका कर दिया। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली: GB पंत अस्पताल की 5वीं मंजिल पर लगी आग, मची अफरा-तफरी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments