अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का दावा, हम खेलेंगे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल

नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है। 10 देशों की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। खिताब जीतने वाली टीमों में इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। हालांकि बाकी टीमें में खिताब को जीतने का दमखम दिखा रही हैं। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपनी टीम के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद जताई है।
टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च
राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रहमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम विश्व कप का सेमीफाइनल खेलेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई। इस मौके पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सीईओ असदुल्लाह खान भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में Amul के रूप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए नया स्पॉन्सर मिला।
वर्ल्ड कप के लिए तैयार हूं- मुजीब उर रहमान
मीडिया से बात करते हुए मुजीब उर रहमान ने कहा कि हम केवल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए नहीं जा रहे हैं, बल्कि जीतने के लिए जा रहे हैं। उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेंगे। अपनी फिटनेस को लेकर मुजीब ने बताया कि आईपीएल में शुरू में मुझे इंजरी थी, लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं और वर्ल्ड कप के लिए तैयार हूं। मुजीब ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान सही लेंथ पर गेंदबाजी करने पर होता है। अगर मैं सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करुंगा तो उसका मुझे जरूर फायदा मिलेगा।
रहमान ने की अश्विन की तारीफ
आपको बता दें कि आईपीएल में मुजीब उर रहमान किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अच्छे गेंदबाज हैं और मेरी उनसे काफी बातचीत हुई है। उनसे जो कुछ मैंने सीखा है उसे वर्ल्ड कप में अमल में लाउंगा। अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में 1 जून से अपने सफर का आगाज करेगी। उसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है। भारत के साथ अफगानिस्तान का मैच 22 जून को होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments