Breaking News

विशेषः अपने वर्ल्ड कप करियर के आधे से भी ज्यादा मैचों में शून्य पर आउट हुए ये खिलाड़ी

नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ( World Cup ) आगामी 30 जून से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप को लेकर सभी देशों ने अपने 15-15 खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है।

आगामी 23 मई तक सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों की सूची आईसीसी को भेजनी है। वहीं ज्यादातर टीमों ने अभ्यास शिविर भी आयोजित कर रखे हैं जिनमें खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

वर्ल्ड कप के पिटारे से हम आपके कुछ रोचक और खास ख़बर लेकर आए हैं। आज हम बात करेंगे वर्ल्ड कप मैचों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में। इस सूची में न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ( nathan astle ) और पाकिस्तान के एजाज अहमद सबसे आगे रहे हैं।

एस्टल वर्ल्ड कप के 22 मैचों की 22 पारियों में 5 बार 0 ( शून्य ) पर आउट हो चुके हैं। वहीं एजाज अहमद वर्ल्ड कप के 29 मैचों की 26 पारियों में 5 पांच 0 पर आउट हो चुके हैं। इसके बाद इस सूची में आयरलैंड के काइल मैक्लानन का नाम हैं जिनका रिकॉर्ड अन्य बल्लेबाज़ों की तुलना में सबसे खराब कहा जा सकता है।

आधे मैचों में शून्य पर आउट....

मैक्लानन वर्ल्ड कप के कुल 9 मैचों की 8 पारियों में 4 बार 0 पर आउट हो चुके हैं। मतलब वे कुल खेले गए मैचों में से आधे मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के कैथ आर्थटन का नंबर है जिनके नाम वर्ल्ड के 14 मैचों की 13 पारियों में 4 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है।

भारतीयों में ये आगे....

वर्ल्ड कप मैचों में सबसे अधिक पार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कृष्णामाचारी श्रीकांत सबसे आगे हैं। श्रीकांत के 23 मैचों की 23 पारियों में 4 बार 0 शून्य पर आउट हो चुके हैं। श्रीकांत के बाद भारत की ओर से जहीर खान का नंबर है। जहीर वर्ल्ड कप के 23 मैचों की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 3 बार 0 पर आउट हो चुके हैं।

वर्ल्ड कप मैचों में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

 

खिलाड़ी देश मैच पारी शून्य पर आउट समयकाल
नाथन एस्टल न्यूजीलैंड 22 22 5 बार 1996-2003
एजाज अहमद पाकिस्तान 29 26 5 बार 1987-1999
काइल मैक्लानन आयरलैंड 9 8 4 बार 2007-2007
कैथ आर्थटन वेस्टइंडीज 14 13 4 बार 1992-1999
इयान मोर्गन इंग्लैंड/आयरलैंड 18 17 4 बार 2007-2015
एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका 23 22 4 बार 2007-2015
कृष्णामाचारी श्रीकांत भारत 23 23 4 बार 1983-1992
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 35 33 4 बार 1992-2007
शेम नगोचे केन्या 3 3 3 बार 2011-2011
गैरी सेमन नामीबिया 5 4 3 बार 2003-2003


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments