Breaking News

गडकरी की चेतावनी: आतंकवाद नहीं रोका तो बंद कर दिया जाएगा पाकिस्तान का पानी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है। गडकरी ने कहा है कि अगर जल्द ही आतंकवाद नहीं रोका तो पाकिस्तान जाने वाला पानी रोक दिया जाएगा। आपको बता दें कि गडकरी पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए पहुंचे और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में जलसंधि हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच लिखित समझोता हुआ था। समझोते के अनुसार दोनों देशों के बीच भाईचारा और आपसी सौहार्द का माहौल है इसलिए भारत से निकलने वाली 6 में से 3 तीन नदियों का पानी पाकिस्तान को दिया जाएगा।

पुणे की एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, हादसे में 5 मजदूरों की मौत

ममता के गढ़ में आज गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी यहां संभालेंगे मोर्चा

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लाख समझाने के बाद भी लगातार आतंकवाद और आतंकी संगठनों का पोषण कर रहा है। अगर उसने जल्द ही आतंकवाद पर लगान नहीं कसी तो भारत को मजबूरीवश उसका पानी बंद करना होगा। गडकरी ने कहा कि इस संबंध में स्टडी भी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी अमृतसर और लुधियाना में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।

 

दिल्ली में आज सनी देओल, प्रवेश वर्मा के लिए करेंगे रोड शो

अमृतसर में मीडिया से बात कर रहे कंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को रोकने में नाकाम साबित हुआ है, इसलिए भारत जलसंधि के समझोते के लिए बाध्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पाक आतंक को काबू नहीं करता तो उसके हिस्से का पानी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को दिया जाएगा।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments