Breaking News

अलग-अलग रंग के जूतों में नजर आए अबराम, लोग बोले- अब ये भी नया फैशन बन जाएगा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे अबराम खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। हाल ही में अबराम खान की एक तस्वीर सामने आई है जो चर्चा का विषय बनी हुई है। वह अपने फैशन स्टाइल से इंडस्ट्री में नए मिसमैच फैशन ट्रेंड को सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

 

shahrukh khan

इस तस्वीर में अबराम अपनी मम्मी गौरी खान और करण जौहर के बच्चों यश और रुही के साथ नजर आ रहे है। गौरी खान ने रविवार को इस फोटो को शेयर किया जिसमें वह बच्चों के साथ मस्ती कर रही है। तस्वीर में अबराम ब्लू और रेड कलर के मिसमैच शूज में नजर आए। अबराम का ये अनोखा फैशन स्टाइल पहली बार देखने को नहीं मिला है।

shahrukh khan

बता दें कि इससे पहले मुंबई में वोट‍िंग के द‍िन ( चौथा चरण, 29 अप्रेल ) वो शाहरुख के साथ बूथ पर पहुंचे थे, उस द‍िन भी उनका ये फैशन स्टाइल नजर आया था। इन जूतों के कीमत की बात करें तो ऑनलाइन कीमत तकरीबन 20 हजार के आस पास बताई जा रही है। अबराम खान प्ले स्कूल टाइम में भी अपने इस फैशन स्टाइल को कैरी करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments